RBI: अब आपका चेक होगा कुछ ही घंटों में क्लियर, हो चुकी हैं घोषणा

इंटरनेट डेस्क। आप कई बार बैंकों में अपना चेक लगाते है, लेकिन क्लियर होने में तीन  दिन लग ही जाते है। लेकिन अब आपको इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जी हां भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक समीक्षा नीति में एक बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो चेक क्लियर करने की समय सीमा को घटाएं।

कुछ घंटों में होगा चेक क्लियर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मौजूदा समय में चेक क्लियर होने में 2 से 3 दिन का समय लगता है। अब केंद्रीय बैंक ने इसे घटाकर कुछ घंटो में करने का निर्देश दे दिया है। इस फैसले से करोड़ों कोरबारियों और आम लोगों को फायदा मिलेगा।

आरबीआई ने लिया फैसला
खबरों की माने तो भारतीय रिजर्व बैंक की अगुआई वाली मौद्रिक नीति समिति ने चेक के निपटान को कुछ घंटों में पूरा करने के लिए उपायों का प्रस्ताव रखा है, गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक नीति बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि चेक को कुछ घंटों में स्कैन, प्रस्तुत और पास किया जाएगा और यह काम कारोबारी घंटों के दौरान निरंतर आधार पर किया जाएगा।

PC- india tv news