RBSE: 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम इस साल आ सकते हैं जल्द
- byShiv sharma
- 26 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा को समाप्त हुए लगभग एक महीने का समय पूरा हो चुका हैं और ऐसे में अब बच्चों को परीक्षा परिणाम का इंतजार हैं। बच्चों के साथ साथ परिवार भी इसी इंतजार में हैं की परिणाम आ जाए तो टेंशन समाप्त हो। ऐसे में 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं।
ऐसे में छात्र छात्राएं आधिकारिक साइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। बता दें की रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। वैसे बता दे की राजस्थान बोर्ड की तरफ से इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से लेकर 30 मार्च तक किया गया था। जबकि क्लास 12 की परीक्षा 29 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित हुई थीं।
अब परीक्षा को खत्म होने के बाद से ही विद्यार्थियों को परीक्षा के परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। वैसे वर्ष 2023 की बात करें तो मई के महीने में परिणाम जारी हुए थे और अब भी मई में ही रिजल्ट आ सकता है। ऐसे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
pc- ypcrc.in