इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम है और इस मौसम में हर किसी को कुछ ना कुछ अच्छा और ठंडा खान पीनेे का मन करता है। ऐसे में आप भी अगर कुछ ऐसा ही ठंडा और एनर्जी ड्रिंक पीने का प्लॉन कर रहे हैं तो फिर आप बना सकते हैं काजू शेक।
सामग्री
काजू 15
दूध (ठंडा) 4 गिलास
चीनी 4 टीस्पून
विधि
आपको काजू का शेक बनाने के लिए सबसे पहले गर्म पानी में 20 मिनट के लिए काजू को भिगो दें। अब काजू को पानी में से निकाल लें और मिक्सी के जार में डाल कर पीस ले। थोड़ा दूध डाले और फिर पीसे और काजू का पेस्ट बनने तक इसे मिक्सी में पीसते रहे। अब इसमें चीनी और बचा हुआ दूध डालकर लगभग 3 मिनट तक मिक्सी में फेंट लें। काजू शेक तैयार है फ्रीज में रखकर ठंडा करें और सर्व करें।
pc- medium.com