Recipe Tips: आप भी बना सकते हैं गेस्ट के लिए घर पर खस का शरबत, आ जाएगा मजा

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का सीजन हैं और हर किसी को इस समय पीने को कुछ ठंडा चाहिए होता है। ऐसे में आप भी अगर कुछ ऐसा ही ठंडा पीने की सोच रहे हैं तो फिर आप इस बार बना ले खस का शरबत जो आपके स्वास्थ्य के लिए भी बढ़िया रहेगा। तो जानते हैं इसकी रेसिपी।

सामग्री
खस एसेंस 1 से 2 टी स्पून
चीनी 2 कप
हरा फूड कलर 1/2 टी स्पून
पानी 2 से 3 ग्लास
आइस क्यूब्स

विधि 
आपको एक बर्तन में पानी डालना हैं और इसके बाद पानी में चीनी मिलानी है। अब चीनी के पानी में खस का एसेंस डालें और चम्मच की मदद से उसे अच्छी तरह से मिला दें। जब खस का एसेंस पानी में मिल जाए तो चीनी के पानी में ग्रीन फूड कलर मिला दे। आपका खस का शरबत तैयार है। सर्व करें।

pc- www.kisantak.in