Sanjay Leela Bhansali: वेब सीरीज 'हीरामंडी' की रिलीज डेट आई सामने, देख सकेंगे OTT के इस प्लेटफॉर्म पर
- byEditor
- 28 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पिछले कुछ समय से अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ को लेकर सुर्खियों में है। हर किसी को उनकी इस वेब सीरीज का इंतजार है। ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब इस वेब सीरीज के रिलीज डेट का इंतजार समाप्त हो गया है।
बता दें की कुछ दिनों पहले लीड स्टारकास्ट का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। अब ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ये सीरीज एक महीने बाद यानी मई में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। हाल ही में साउथ मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में ड्रोन लाइट शो इवेंट हुआ था, जहां पर हीरामंडी द डायमंड बाजार की रिलीज डेट की घोषणा हुई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ये वेब सीरीज 1 मई 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस कार्यक्रम में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख जैसे कई सितारे शामिल हुए।
PC- navbharat