SBI: एसबीआई 1 अप्रैल से देगा आपको झटका, महंगी होने जा रही हैं अब ये सर्विसेज
- byShiv sharma
- 28 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपका खाता भी अगर एसबीआई बैंक में हैं तो ये खबर आज आपके लिए काम की है। जी हां भारतीय स्टेट बैंक ने 1 अप्रैल से कई चीजों को बदलने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब एसबीआई कई सर्विसेज के लिए आपसे चार्ज वसूल करेगा और इसकी शुरूआत 1 अप्रैल से होने जा रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि उसके कुछ चुनिंदा एटीएम कम डेबिट कार्ड पर अब पहले से 75 रुपए अधिक तक एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा। एसबीआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक अब से क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टेक्टलेस डेबिट कार्ड के साथ-साथ युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर चार्ज बढ़कर आएगा।
बता दें की क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए पहले 125 रुपए +जीएसटी चार्ज लगता था, अब 1 अप्रैल 2024 के बाद ये 200 रुपए +जीएसटी लगेगा। युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड के लिए अब 250 रुपए + जीएसटी देना होगा, पहले ये 175 रुपए + जीएसटी था।
PC- www.thequint.com