अजबः राहुल गांधी पहुंच गए अचानक से पीएम मोदी के घर, सूचना मिलते ही शाह भी पहुंचे, फिर हुई तीनों के बीच....
- byShiv
- 18 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में एक दूसरे को कोसने वाले पीएम मोदी और राहुल गांधी सोमवार को साथ साथ नजर आए। बताया जा रहा हैं कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे थे। इसका कारण यह था की पीएम आवास पर नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर बैठक हुई थी।
इस मीटिंग में पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। बता दें कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी यानी के आज खत्म हो रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर ही यह बैठक हुई थी।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते रहे हैं। राहुल के अलावा तमाम विपक्षी नेता भी चुनाव पर बीजेपी नेताओं को लेकर ढील बरतने का आरोप लगाते हैं।
pc- one india hindi