SDM slap case: समरावता मामले में अब सचिन पायलट की हुई एंट्री, कर दी ऐसी मांग की सीएम भजनलाल के भी....
- byShiv sharma
- 20 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 13 नवंबर को उपचुनाव के दिन थप्पड़ कांड से समरावता में हुई हिंसा को लेकर सियासत अभी भी गरमा रही है। हर दिन कोई ना कोई नया बयान सामने आ रहा है और इस मामले पर अपनी अपनी राय दे रहे है। इधर, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य मंत्री से मिलकर मामले की संभागीय आयुक्त से जांच करवाने की बात कही और सरकार ने इस मामले में ग्रामीणों को राहत भी दे दी है। इस बीच टोंक विधायक सचिन पायलट ने भी समरावता मामले में एंट्री कर ली है।
पायलट ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में पायलट ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ उन्हें घेरने वाला बयान दिया हैं। उन्होंने सवाल उठाया की आखिर सरकार करना क्या चाहती है? पायलट ने सरकार पर निशाना साधा है कि संभागीय आयुक्त की जांच से कोई परिणाम नहीं आने वाला है। पता नहीं सरकार क्या चाहती है। उन्होेंने कहा कि जांच इस बात की होनी चाहिए कि ये घटना क्या जानबूझ कर की गई? या किसे फायदा पहुंचाने के लिए माहौल खराब किया गया?
होनी चाहिए थी न्यायिक जांच
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने सरकार और मंत्री किरोड़ी लाल को घेरते हुए निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि सरकार अब संभागीय आयुक्त से जांच करवाने की बात कर रही है, लेकिन इसकी सही जांच तो न्यायिक जांच से ही होगी। उन्होंने कहा कि संभागीय आयुक्त की जांच का कोई परिणाम सामने आने वाला नहीं है। पायलट ने संभागीय आयुक्त की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी अधिकारी अपने ही अधिकारियों की करतूत की क्या जांच करेंगे। इसलिए निष्पक्ष परिणाम तो न्यायिक जांच से ही आएगा।
pc- jansatta,mint,aaj tak