SDM slapping case: कौन हैं कलेक्टर सौम्या झा जिनकी मेहंदी उतारने वाले थे नरेश मीणा, लेकिन अब खुद ही हो गए...

इंटरनेट डेस्क। टोंक के देवली उनियारा सीट पर हुआ थप्पड़कांड ने पूरे राजस्थान को हिला कर रख दिया। इस थप्पड़ कांड के बाद आगजनी, पत्थरबाजी और आंसू गैस के गोले तक दागे गए। इस दौरान नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद जिले में स्थिति सामान्य है। वहीं नरेश मीणा की धरना स्थल पर कलेक्टर को बुलाने की मांग पर सौम्या झा ने कहा कि फोन पर बात करने की कोशिश की थी, चुनाव के दौरान लिखित आश्वासन संभव नहीं था, ग्रामीणों की मांग वाजिब थी हम मान रहे थे, आचार संहिता के बाद ग्रामीणों की मांग पूरी की जाएगी।

क्या कहा सौम्या झा ने
वहीं आगजनी और पत्थरबाजी को लेकर कलेक्टर सौम्या झा ने कहा, ‘बाहर से आए समर्थकों ने पत्थरबाजी और आगजनी की। स्थानीय ग्रामीणों की कोई गलती नहीं, बाहरी लोगों ने माहौल बिगाड़ा। स्थानीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की है नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है। नियमानुसार नुकसान की भरपाई की जाएगी। बता दें कि नरेश मीणा ने कलेक्टर सौम्या झा को चुनौती देते हुए कहा था कि जब तक उस कलेकटरनी की मेहंदी नहीं उतार देता तब तक नहीं हटूंगा यहां से।

कौन हैं सौम्या झा
कलेक्टर झा ने कहा कि नरेश मीणा ने अपना पॉलिटिकल प्रभाव जमाने के लिए यह पूरा हंगामा किया है। कम उम्र की यंग आईएएस सौम्या झा इन दिनों प्रदेश की काफी सुर्खियों में हैं। सौम्या झा 31 साल की यंग आईएएस हैं। सौम्या का 8 जून 1993 को जन्म हुआ था। सौम्या झा के पास एमबीबीएस की डिग्री भी है।

pc- etv bharat, one india hindi,moneycontrol.com