sexual Crime: महिला टीचर 21 छात्रों के साथ रही रिलेशन में, पांच के साथ किया दुष्कर्म, 12 साल के बच्चे से हुई प्रेगनेंट
- byShiv
- 24 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। शिक्षक और स्टूडेंट का रिश्ता बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। लेकिन कई बार ये रिश्ता कलंकित भी हो जाता है और कलंकित भी ऐसा की लोगों की टेंशन बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका में भी सामने आया है। यहां अमेरिका के टेनेसी राज्य में 12 साल के छात्र से दुष्कर्म के मामले में महिला स्कूल टीचर को 25 साल की सजा सुनाई गई है। स्कूल टीचर 12 साल के छात्र से प्रेगनेंट हो गई। इसका खुलासा डीएनए रिपोर्ट से हुआ था। एलिसा मैककॉमन टिप्टन काउंटी में चौथी क्लास की टीचर थी।
फंसाया था छात्र को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मैककॉमन ने टीचर रहते हुए 21 छात्रों को अपने जाल फंसाया। इन छात्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसने कबूल किया कि 21 में से 5 छात्रों के साथ उसने संबंध बनाए थे। यह सभी छात्र 10 से 13 से साल की उम्र के हैं। इस मामले में सर्किट कोर्ट के जज ब्लेक नील ने मैककॉमन को पांच छात्रों के साथ दुष्कर्म करने का दोषी माना है। उसको 25 साल की सजा सुनाई है, जिसमें उसको पैरोल तक नहीं दी जाएगी।
हिंसक यौन अपराधी के नाम से होगी पहचान
खबरों की माने तो मैककॉमन की पहचान अब एक हिंसक यौन अपराधी की हो गई है। उसको सजा पूरी होने के बाद इस नाम को रजिस्टर कराना पड़ेगा। वह अपने किसी भी पीड़ित से नहीं मिल सकेगी। उसका टीचिंग लाइसेंस भी परमानेंट रद्द कर दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोटर्स की माने तो बताया कि मैककॉमन काफी शातिर महिला है। उसने छात्रों से संबंध बनाने से पहले उनकी माताओं से दोस्ती की।
pc- Ibc 24