sri vs aus: स्टीव स्मिथ ने 35 वें शतक के साथ बनाया ये रिकॉर्ड, इन महान खिलाड़ियों को छोड़ा पीेछे

इंटरनेट डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ जारी गाल टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 179 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।

बता दें कि स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को 35वें टेस्ट शतक के साथ भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। 35 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने करियर के 35वें टेस्ट शतक के साथ पाकिस्तान के यूनिस खान, भारत के सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। 

इन सभी दिग्गजों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक दर्ज हैं। इस सीरीज में  एक और शतक के साथ स्टीव स्मिथ पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट की बराबरी कर सकते हैं। दोनों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक दर्ज हैं।

pc- espncricinfo.com