Supreme Court: आवारा कुत्तों पर एससी का बड़ा फैसला, शेल्टर जरूरी नहीं, नसबंदी कर छोड़ा जाएगा
- byShiv
- 22 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया हैं। कोर्ट ने अपने फैसले में 11 अगस्त के उस निर्देश में संशोधन किया है, जिसमें आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें शेल्टर होम में रखने की बात कही गई थी। कोर्ट ने आज अपने फैसले में कहा कि केवल बीमार और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में रखा जाएगा।
और क्या कहा कोर्ट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कोर्ट ने कहा है कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में नहीं रखा जाएगा। यहां तक कि जिन कुत्तों को शेल्टर होम में भेजा गया है, उन्हें तुरंत छोड़ा जाएगा। नसबंदी और टीकाकरण के बाद कुत्तों को छोड़ दिया जाएगा।
जस्टिस विक्रम नाथ की अगुवाई में तीन जजों की पीठ ने यह फैसला सुनाया। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस भी जारी किया है। कोर्ट ने हर ब्लॉक में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए अलग से फीडिंग स्पेस खोलने के निर्देश भी दिए। जिससे सिर्फ निर्धारित जगह पर ही कुत्तों को खाना दिया जाएगा।
pc- lawtrend.in