Surya Kumar: बतौर कप्तान सूर्या कुमार के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, कोहली सहित इन कप्तानों को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज दोनों में ही मात दे दी है। भारतीय टीम ने आखिरी टी-20 मैच में 133 रन से जीत हासिल की। भारत की जीत में संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और 111 रन बनाए। बता दें कि मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 35 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। 

वहीं, मैच को जीतकर कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया। बता दें कि सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम दो बार 100 प्लस रन के अंतर से जीत हासिल करने में सफलता प्राप्त की हैं 

सूर्या भारत की ओर से ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान भी बने हैं। कोहली, हार्दिक और केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने एक एक बार 100 प्लस रन के अंतर से टी-20 मैच जीता था। यानी सूर्या ने कप्तान के तौर पर विराट कोहली का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

pc- espncricinfo.com