Swati Maliwal case: केजरीवाल के सचिव बिभव कुमार की बढ़ी मुश्किले, कोर्ट ने फिर से भेजा पुलिस हिरासत में

इंटरने डेस्क। स्वाति मालीवाल केस में सीएम अरवींद केजरीवाल के सचिव की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस केस में अब बिभव कुमार की और मुश्किले बढ़ चुकी है। वहीं केजरीवाल भी इस मामले में कुछ बोलते दिखाई नहीं दे रहे है। वहीं अदालत ने आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में गिरफ्तार बिभव कुमार को फिर तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

बढ़ी पुलिस हिरासत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बिभव की चार दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था। पुलिस ने कोर्ट से बिभव की हिरासत पांच दिन की मांगी थी, लेकिन मजिस्ट्रेट ने तीन दिन का दिया। अब उन्हें 31 मई को पेश किया जाएगा। इसके पहले सोमवार को तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर इस केस में उन्हें  पहले ही झटका दे दिया है।

बिभव नहीं कर रहे सहयोग
जानकारी के अनुसार जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम लगातार बिभव कुमार पर आरोप लगा रही है कि वो पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सवालों के गोलमोल जवाब दे रहे हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जानबूझकर अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड नहीं बताया। वहीं मालीवाल ने आरोप लगाया कि जब वह 13 मई को केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गयीं तो कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी। उसके बाद बिभव कुमार की गिरफ्तारी हुई थी और वो भी दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर से।  

pc- aaj tak, aaj tak,abp news