Swati Maliwal: सीएम हाउस कांड पर स्वाति का बड़ा बयान, ना हीं मुझे कॉल किया और ना हीं मुझसे मिले....

इंटरनेट डेस्क। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के केस में उनके साथ मारपीट की घटना करने वाले बिभव कुमार अभी कस्टडी में है। ऐसे में दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी 2 जून को वापस जेल जा रहे है। लेकिन उनके जाने से पहले स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर अपनी निराशा जाहिर की। मालीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट के आरोपों पर सही रुख नहीं अपनाया।
 

क्या कहा मालिवाल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मालीवाल ने कहा कि ‘मैं बहुत दुखी हूं, क्योंकि हर मुद्दे पर अपने विचार जाहिर करने वाले अरविंद केजरीवाल ने मेरा समर्थन करना, मेरे लिए स्टैंड लेना या मेरे मुद्दे को हल करना जरूरी नहीं समझा। मालीवाल ने कहा कि वह और उनका परिवार संकट में हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं 2006 से बिना किसी पद या प्रतिष्ठा के जुनून, निस्वार्थता और ईमानदारी के साथ काम कर रही हूं।
 

केजरीवाल के लिए क्या बोला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्वाति मालीवाल ने कहा कि घटना के बाद आज तक केजरीवाल ने न तो मुझे फोन किया, न ही मुझसे मिलने आए और न ही उन्होंने मेरी कहीं कोई मदद की। पूरी पार्टी और वह इस समय बिभव कुमार के साथ खड़े हैं, ऐसे में मैं  बहुत दुखी हूं क्योंकि हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले अरविंद केजरीवाल ने मेरे मुद्दे पर मेरा साथ देना, मेरे लिए स्टैंड लेना या मेरे मुद्दे पर बात करना जरूरी नहीं समझा और मुझे अकेला छोड़ दिया। 

pc- aaj tak, aaj tak, aaj tak