
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने नेपाल के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड जीत के साथ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर आठ जगह बना ली है। टूर्नामेंट के इस मैच में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराया है। नजमुल हुसैन शान्तो की अगुवाई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने नेपाल के खिलाफ हुए इस मुकाबले में आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया।
बता दें की बांग्लादेश ने नेपाल के खिलाफ 106 रनों को डिफेंड किया। यह आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास का सबसे छोटे स्कोर का बचाव है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था, जिसने इसी विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 114 रनों को डिफेंड किया था।
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए नेपाल के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा। तंजीम हसन की गेंदबाजी के सामने नेपाल की टीम 85 रन ही बना सकी और इस तरह से बांग्लादेश सुपर 8 में पहुंच गई।
pc- espncricinfo.com