T20 World Cup 2024: बांग्लादेश की टीम ने 10 सालों बाद कर दिखाया ये कारनामा, खुशी के मारे खिलाड़ी मैदान में ही.....

इंटरनेट डेस्क। महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका हैं और बांग्लादेश की महिला टीम ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले को टीम ने 16 रन से जीत दर्ज की है। इस मैच को जीतते ही बांग्लादेश की टीम ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। 

दरअसल बांग्लादेश ने पिछले 4 वर्ल्ड कप से एक भी मैच नहीं जीता था। उन्होंने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 1 अप्रैल 2014 को जीता था। ऐसे में 10 सालों के बाद उनकी टीम ने इस खास पल को एक बार फिर से देखा है। 

वैसे बांग्लादेश टीम अपने इस अच्छे लय को अगले मुकाबले में भी बनाए रखना चाहेगी। हालांकि उनके लिए अगला मैच आसान नहीं होगा। क्यों कि बांग्लादेश टीम का अगला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड से होगा।

pc- espncricinfo.com