Sports
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम आज करेगी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज, न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला
- byShiv sharma
- 04 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है। यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है। बता दें कि भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आज करेगी। शुरुआती मैच में उसका सामना न्यूजीलैंड टीम से है। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है।
वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में बांग्लादेश का सामना टूर्नामेंट की नई टीम स्कॉटलैंड से हुआ। ग्रुप ए और ग्रुप बी में विभाजित कुल दस टीमें नौवें महिला टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं। बता दें की 18 दिनों में 23 मैच खेले जाएंगे और 20 अक्टूबर को फाइनल होगा।
जानकारी के लिए बता दें की महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली विजेता टीम इंग्लैंड बनी थी, जिसने 2009 में यह खिताब जीता था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 में सबसे ज्यादा बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
pc- www.aninews.in