T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में होगी कमान

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के समाप्त होने के साथ ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत हो जाएगी और उसके लिए टीम का ऐलान भी शुरू हो चुका हैं और शुरूआत कि हैं न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने। टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा आज कर दी है।

एक बार फिर से टीम कमान कप्तान केन विलियमसन के हाथों होगी। वहीं, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हो गई है, जिनके पास बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, लेकिन वे सेलेक्शन के लिए उपलब्ध थे। विदेशी लीगों में खेलने के लिए उन्होंने बोर्ड के साथ करार नहीं किया था। 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम 
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चौपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउदी

pc-www.sportskeeda.com