T20 World Cup 2024: क्विंटन डिकॉक का टी20 विश्व कप 2024 में धमाका, जमाया सबसे तेज अर्धशतक

इंटरनेट डेस्क। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 का मुकाबला खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हरा दिया है। साथ ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 में धमाकेदार प्रदर्शन भी रहा।

इस मैच में डिकॉक ने सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक ठोककर मैच को जीत लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में महज 22 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी। वह 65 रन बनाकर आउट हुए। बता दें की डिकॉक वर्ल्ड कप 2024 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। 

उन्होंने इस पारी में 38 गेंदों पर 4 चौके और चार छक्के जड़े। इससे पहले सुपर 8 के अपने पहले मैच में डिकॉक ने अमेरिका के खिलाफ 40 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डिकॉक दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वह 6 मैचों में 187 रन बना चुके हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन 200 रन के साथ पहले नंबर पर हैं।

pc- www.espncricinfo.com