T20 World Cup 2024: आठ साल बाद शाकिब ने लगाया अर्धशतक, हासिल ये उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 के 27वें मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैड्स का हरा दिया। इस मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शानदार बल्लेबाजी की और टी20 इंटरनेशनल करियर का 13वां अर्धशतक भी लगाया। शाकिब ने 9 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। 

मुकाबले में अर्धशतक लगाते ही शाकिब ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। उन्होंने टी20 विश्व कप में 8 साल बाद अर्धशतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे। इसके अलावा शाकिब वनडे और टी20 विश्व कप में नॉन ओपनर बल्लेबाजों द्वारा दूसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

उन्होंने 17 बार यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली है, जिन्होंने 31 बार ऐसा काम किया है। इस सूची में तीसरे पर कुमार संगाकारा हैं जिन्होंने (16) बार ये काम किया है।

pc- www.espncricinfo.com