T20 World Cup 2024: विश्वकप टूर्नामेंट पर छाया आतंकी साया, वेस्टइंडीज को मिला हमले का अलर्ट
- byShiv sharma
- 06 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने जा रही हैं और कई देशों ने टीमों की घोषणा भी कर दी है। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में इस बार टी20 वर्ल्ड कप के मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करने जा रहा हैं। इस वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं, मगर इस बीच एक खबर काफी चिंताजनक है।
जी हां दरअसल टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को उत्तरी पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप मैचों के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट प्राप्त हुआ है। सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है, प्रो-इस्लामिक स्टेट ने स्पोर्टिंग इवेंट्स के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले अभियान शुरू किए हैं, जिसमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा, आईएसखुरासान के वीडियो संदेश शामिल हैं।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री कीथ रोवले ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां विश्व कप पर खतरे से निपटने के लिए काम कर रही हैं। बारबाडोस के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी भी इस आईसीसी आयोजन पर संभावित खतरों की निगरानी कर रहे हैं।
pc- navbharat