T20 World Cup 2024: विश्वकप के तीसरे मैच में ही सुपर ओवर से निकला नतीजा, 12 साल बाद फिर से बना इतिहास

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हो चुकी हैं और टूर्नामेंट के तीसरे ही मैच में एक बड़ा ओवर यानी के जिसे सुपर ओवर कहते हैं, देखने को मिला है। नामीबिया और ओमान के बीच बारबाडोस में ये मुकाबला खेला गया, जो लो स्कोरिंग था, ये मैच टाई रहा और बाद में नतीजा सुपर ओवर से निकला।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 109 रन बनाए और नामीबिया की टीम भी 109 रन ही बना सकी। इस तरह मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खिलाया गया। जिसमे नामीबिया को जीत मिली। आपको जानकर हैरानी होगी कि टी20 विश्व कप के इतिहास में 12 साल के बाद सुपर ओवर हुआ है। 

पिछली बार 2012 में सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला था। साल 2012 के टी20 विश्व कप में दो बार मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला था। दोनों मैच सुपर 8 के मुकाबले थे। 2007 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच भी टी20 विश्व कप का टाई रहा था। उस मैच में बॉल आउट से मैच का नतीजा निकला था।

pc- www.espncricinfo.com