T20 World Cup 2024: आईसीसी का ये नियम भारत के लिए बन सकता हैं विश्वकप में परेशानी

इंटरनेट डेस्क। जून महीने के शुरू होने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हो जाएगी, इसके लिए कई देशों ने टीमों की घोषणा भी कर दी है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम भी अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाएगी। इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है।

लेकिन इसके पहले भारतीय टीम के लिए एक तगड़ा झटका देने वाली खबर आई है और वो ये की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बार वर्ल्ड कप में दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। जबकि पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम के खेलने की संभावना सबसे ज्यादा है। ऐसे में रिजर्व डे का नहीं होना, भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईसीसी ने मैच कराने के लिए रिजर्व डे की बजाय 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय निर्धारित किया है, ताकि उस मैच को उसी दिन खत्म किया जा सके।

pc- www.sachkahoon.com