T20 World Cup 2024: पहली बार विश्वकप में डेब्यू करेगी ये टीम, बना दिया इस आलराउंडर को कप्तान
- byEditor
- 03 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। 2 जून से शुरू होने जा रहे हैं टी20 विश्वकप के लिए टीमों का ऐलान हो चुका हैं और कई टीमें ऐसी हैं जो इस काम में पिछड़ भी गई है। लेकिन क्रिकेट कनाडा ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें की कनाडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा।
बोर्ड ने टीम की घोषणा के साथ ही कनाडा की कप्तानी ऑलराउंडर साद बिन जफर को सौंपी है। कप्तान साद के अलावा कनाडा के पास बल्लेबाज आरोन जॉनसन और तेज गेंदबाज खलीम सना जैसे खिलाड़ी हैं।
टी20 वलर््ड कप 2024 के लिए कनाडा का स्क्वाड
साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, डिलोन हेलाइगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दकी, कालिम सना, कंवरपल ताठगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परघट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान और श्रेयस मोवा।
रिजर्व - तजिंदर सिंह, आदित्य वर्धराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मठरू और परवीन कुमार।
pc- emergingcricket.com