T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के नाम दर्ज हो गया विश्वकप में ये अनचाहा रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका जैसी टीम से विश्वकप में हार झेलकर पाकिस्तान की टीम हर किसी के निशाने पर आ गई है। ऐसे में टीम ने इस विश्वकप मे हारकर एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। जी हां पाकिस्तान अब टी20 विश्व कप में दो बार सुपर ओवर और बॉल आउट हार झेलनी वाली पहली टीम बन गई है।

इससे पहले पाकिस्तान को साल 2027 में भारतीय टीम के खिलाफ बॉल आउट में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे ही गुरुवार को अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान को हार झेलकर करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। जवाब में अमेरिकी टीम भी तीन विकेट खोकर इतने ही रन बना सकी।

इसके बाद सुपर ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 18 रन खर्च कर दिए। जवाब में पाकिस्तान टीम सुपर ओवर में केवल 13 रन ही बना सकी। इस प्रकार इसे सुपर ओवर में पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान को चार सुपर ओवर में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।

pc- www.espncricinfo.com