
खेल डेस्क। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबान में दो जून से आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू हो चुका है। अभी तक टूर्नामेंट के सात मैच खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट का आठवां मैच आज भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस मैच से ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारतीय टीम विजयी शुरुआत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। आज होने वाले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

ये उपलब्धि अभी तक दुनिया के दो बल्लेबाज ही हासिल कर सके हैं। आज रोहित शर्मा के पास अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने चार हजार रन पूरे करने का मौका होगा। अभी तक विराट कोहली और बाबर आजम ही चार हजार रन का आंकड़ा छू सके हैं।
चार हजार रन पूरे करने के लिए रोहित शर्मा को बनाने होंगे केवल 26 रन
रोहित शर्मा को अपने चार हजार रन पूरे करने के लिए आज के मैच में केवल 26 रन ही बनाने होंगे। वह अभी तक 151 मैचों की 143 पारियों में 3974 रन बना चुके हैं। चार हजार पूरे करते ही विराट कोहली और बाबर आजम के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

विराट कोहली बना चुके हैं इतने रन
अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विराट कोहली 4037 रन बना चुके हैं। वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 4023 रन बना चुके हैं। अब विराट कोहली, बाबर आजम और रोहित शर्मा के बीच अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने को लेकर जंग देखने को मिलेगी।
PC: espncricinfo