Team India: न्यूजीलैंड से सीरीज हारते ही गोतम गंभीर की हुई छुट्टी, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हेड कोच के रूप में जाएंगे लक्षमण

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमंे वो 2-0 से पिछड़ चुकी है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 18 साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाई है। गौतम गंभीर के हेड कोच रहते हुए टीम इंडिया ने यह शर्मनाक हार झेली है। इसके साथ ही अब टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी।

इस दौरे पर टीम इंडिया को चार टी20 मुकाबले खेलने है। ऐसे में अब जो खबर आई हैं वो यह हैं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच में बदलाव हो गया है।  इस दौरे पर गौतम गंभीर नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दक्षिण अफ्रीका दौर पर वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। गंभीर ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना होंगे।

pc- financialexpress.com