Team India: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलेंगे

इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 2 अगस्त से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज का आयोजन 02 अगस्त से 07 अगस्त तक किया जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रही है।

वनडे टीम में रोहित-विराट का नाम
श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली जीत के बाद ये दोनों खिलाड़ी रेस्ट पर थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल से दोनों ने संन्यास का भी ऐलान कर दिया है। 

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड
वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

pc- etv bharat