पति और पत्नी के बीच जोरदार झगडा हुआ तो पत्नी अपना घर छोड़ कर अपने मायके चली गयी, वो इतने गुस्से में थी कि, पढ़ें आगे..
- byvarsha
- 02 Sep, 2025

Joke 1:
एक औरत घर पर नया कुत्ता लायी
लेकिन वो कुत्ता काफी कोशिश करने के बाद
भी उसका कहना नहीं मान रहा था...
तभी उसके पति ने कहा :
रहने दो तुमसे नहीं होगा....
तभी उसकी पत्नी भी बोली :
होगा कैसे नहीं
शुरू - शुरू में तो तुम भी
बहुत नाटक करते थे !!
Joke 2:
पति और पत्नी के बीच जोरदार झगडा हुआ....
तो पत्नी अपना घर छोड़ कर अपने मायके चली गयी...
वो औरत इतने गुस्से में थी की उसने रास्ते में से ही अपने
पति को मैसेज किया....
“ अब आप अपने मोबाइल में से मेरा फ़ोन नंबर
डिलीट कर देना ”
उधर से पति का जवाब आया : “ आप कौन ”
तब से मामला और भी गंभीर हो गया !!

Joke 3:
मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक
आंधी, तूफ़ान और बारिश की
चेतावनी दी है...
इसलिए छत पर अगर कोई भी काम हो तो
अपनी बीवी को ही भेजे....
क्योंकि तूफ़ान का मुकबला
सिर्फ और सिर्फ
तूफ़ान ही कर सकता है !!
Joke 4:
पत्नी ( अपने पति से ) : मैं तंग आ गई हूँ
रोज रोज की
किच-किच से बस अब मुझे तलाक चाहिए...
पति : अच्छा, पहले ये लो चॉकलेट खाओ....
पत्नी : मना रहे हो तुम मुझे ?
पति : अरे नहीं रे पगली, मेरी माँ कहती है की
शुभ काम करने से पहले कुछ
मीठा खाना चाहिए !!

Joke 5:
डॉक्टर ( शुक्ला जी से ) : आई एम सॉरी सर,
आपकी बीवी अब सिर्फ
2 दिन की मेहमान है....
शुक्ला जी : अरे डॉक्टर साहब,
इसमें सॉरी की क्या बात
जब 50 साल निकाल लिए
तो ये 2 दिन भी निकल ही जाएँगे !!