Travel Tips: आप भी जा रहे हैं ऋषिकेश तो फिर जरूर जाएं इन दो जगहों पर घूमने के लिए

इंटरनेट डेस्क। भारत के उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश शांति और आध्यात्म के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही यहां कि पहचान गंगा नदी है। यहां घूमने आने वाले लोग हमेशा आनंदित रहते है। ऐसे में आज आपको बताएंगे ऋषिकेश में घूमने वाली और ऐसी जगहों के बारे में जहां आप घूमकर खुश हो जाएंगे।

नीर गढ़ झरना
आप इस बार ऋषिकेश में नीर गढ़ पहुंच जाएं। यह लक्ष्मण झूला के पास है। अगर आप ट्रेकिंग का शौक रखते हैं, तो इस झरने तक जाना बेस्ट ऑप्शन रहेगा। यह उन लोगों के लिए शांतिपूर्ण जगह है जो शहर की भीड़-भाड़ से दूर प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं।

ऋषि कुंड हॉट वाटर स्प्रिंग
इसके साथ ही त्रिवेणी घाट पर प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर के बगल में ऋषि कुंड हॉट वाटर स्प्रिंग भी है। मान्यता है कि भगवान राम ने अपने वनवास के दौरान यहां पर स्नान किया था। ये शांत तालाब रघुनाथ मंदिर की सुंदरता को दर्शाता है।

pc- clearholidays-com