Travel Tips गर्मियों में आप भी बना रहे हैं घूमने जाने का प्लॉन तो फिर चले जाएं इस बार दार्जलिंग

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घर में बैठे बैठे बोर हो रहे हैं और इन समर वेकेशन में घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आपको भी देर नहीं करनी चाहिए, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन जगहों के बारे में जहां आप घूम सकते हैं और एंजोय कर सकते है। तो आप इस बार चले जाएं दार्जलिंग। जहां जाकर आपको आनंद आ जाएगा।

टाइगर हिल
आप दार्जलिंग जा रहे हैं तो आप टाइगर हिल जा सकते है। यहां से आप उगते हुए सूरज की किरणों से कंचनजंगा की चोटियों को सुनहरा होते हुए देख सकते है। यह एक अलग ही एक्सपीरियंस है। हालांकि इसके लिए आपको तड़के सुबह उठकर यहां पहुंचना होगा।

टॉय ट्रेन
इसके साथ ही आप टॉय ट्रेन में बैठकर भी एंजोय कर सकते है। दार्जिलिंग स्टेशन से पहाड़ियों और घाटियों से गुजरती हुई यह छोटी सी ट्रेन घूम स्टेशन पर पहुंचती है, जहां 10 मिनट के ब्रेक के बाद यह वापस दार्जिलिंग के लिए चल पड़ती है।

pc- hindi.holidayrider.com