Travel Tips: आ रहे हैं जयपुर तो घूमना नहीं भूले जलमहल, पानी के बीच में बना हैं ये ऐतिहासिक पैलेस

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने का शौक रखते हैं और अप्रैल के महीने में अगर प्लॉन बना रहे हैं तो आप घूमने के लिए आ सकते है राजस्थान। यह जगह घूमने के लिए बहुत ही शानदार है। ऐसे में आप राजस्थान आ ही रहे हैं तो फिर आपको जयपुर भी आना चाहिए और घूमना चाहिए यहां का जलमहल। इसे देखने के लिए यहां कई देशी विदेशी मेहमान आते है। 

जलमहल
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आमेर रोड पर स्थित मानसागर झील में पानी के बीचों बीच ऐतिहासिक जलमहल हैं। चारों तरफ अरावली की पहाड़ियों के बीच में ये बना है। यह जयपुर का प्रसिद्ध एकमात्र पर्यटन स्थल है जो कि पानी के बीच बसा है। ऐसे में आप इसे देखकर खुश हो जाएंगे। 
 

जान लेते हैं इसके बारे में 

महाराजा सवाई जयसिंह ने 1799 में इसका निर्माण करवाया था। बताते हैं की जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह ने अश्वमेध यज्ञ के बाद वर्ष 1799 में जलमहल का निर्माण करवाया था। वे राजसी उत्सवों और अपनी रानी के साथ वक्त बिताने के लिए जलमहल का इस्तेमाल करते थे। बता दें की जलमहल मध्यकालीन महलों की तरह मेहराबों, बुर्जाे, छतरियों एवं सीढीदार जीनों से युक्त दो मंजिला और वर्गाकार रूप में निर्मित भवन है।

pc- jagran