Travel Tips: जाना चाहते हैं घूमने तो फिर इस बार बनाले चोपता-तुंगनाथ का प्रोग्राम

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की सोच रहे हैं और आप का प्लान फिक्स हो चुका हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। ऐसा इसलिए की हम आज कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते है। ऐसे में इस बार आप घूमने के लिए जा सकते हैं उत्तराखंड में स्थित चोपता। इस जगह की खूबसूरती आपको पसंद आएगी।

चोपता-तुंगनाथ
इस बार आप घूमने के लिए चोपता-तुंगनाथ जा सकते है। आपको पहले हरिद्वार पहुंचना होगा। जिसके लिए आप बस या ट्रेन का ऑप्शन चुन सकते हैं। हरिद्वार पहुंचने के बाद आपको ऋषिकेश, देवप्रयाग और श्रीनगर होते हुए सारी गांव तक पहुंचना होता है। सारी गांव ही चोपता ट्रेक का बेस प्वाइंट है।

ट्रेकिंग कर पहुंच सकते हैं
आप यहां सुबह ट्रेकिंग करके देवरिया ताल तक पहुंचन सकते हैं, पहाड़ों से घिरा ये ताल इतना खूबसूरत है की आप देखकर ही खुश हो जाएंगे। आप यहां विश्राम कर सकते हैं। जो आपकी ट्रेकिंग की थकान दूर कर देगा।

pc- www.manchalamushafir.com