Travel Tips: जाना हैं घूमने तो फिर बना सकते हैं आप भी इस केरल जाने का प्रोग्राम

इंटरनेट डेस्क। आप भी दोस्तों या फिर परिवार के साथ में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको देर करने की जरूरत नहीं है। आपको बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है। इस बार आप घूमने के लिए केरल राज्य को चुन सकते है।

केरल 
इस राज्य में आपको एक से एक बढ़कर एक जगह घूमने को मिल जाएगी। इसेे ईश्वर का अपना देश कहा जाता है। दोस्तों और परिवारों के लिए एक शांत विश्राम प्रदान करने वाला ये राज्य आपकी यात्रा में चार चांद लगा देगा। 

क्या देख सकते है
आप यहां की यात्रा करते है तो  जहां आप हरे-भरे परिदृश्यों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा कर सकते है। केरल वन्यजीव सफारी और प्राचीन समुद्र तटों को देखने की जगह है। यहां आप हाउसबोट क्रूज़, पेरियार नेशनल पार्क में वन्यजीव सफारी का आनंद ले सकते है। 

pc- newstrack.com