Travel Tips: परिवार के साथ आप भी जा सकते हैं इस बार राजस्थान की लेक सिटी, आ जाएगा मजा

इंटरनेट डेस्क। आपको राजस्थान घूमना हैं और आप भी परिवार के साथ में जाना चाहते हैं तो फिर आपकों राजस्थान के उदयपुर जाना चाहिए। ये एसी जगह हैं जहां देश विदेश से लोग आते हैं। साथ ही साथ बड़े बड़े स्टार यहां आकर डेस्टिनेशन वेडिंग भी करते है। ऐसे में आपको बता रहे हैं की आपको भी एक बार उदयपुर जरूर जाना चाहिए।

सिटी पैलेस, उदयपुर
आप परिवार के साथ घूमने के लिए इस बार राजस्थान के उदयपुर आ सकते है। यहां आप शांत पिछोला झील के तट पर बसे सिटी पैलेस को देखना न भूले। यह राजस्थान का सबसे बड़ा महल परिसर है। साथ ही बड़ी ही रोमांटिक जगह भी है। ऐसे में आप यहां आ रहे हैं तो एक बार जरूर इसे देखें। 

क्या है खास
आप अगर यहां घूमने के लिए आ रहे है तो आप यहां पूरे शहर में घूमे आपको यहां एक से बढ़कर एक जगह घूमने और देखने को मिल जाएगी। यहां आपको झीले खूब देखने को मिलेगी और उसका एक कारण यह भी हैं इस जगह को लेकसिटी भी कहते है। यहां आप बोटिंग का मजा भी ले सकते है।

pc- omusafir.com