Travel Tips: बारिश में घूमने के लिए आ सकते हैं आप भी राजस्थान के इस हिलस्टेशन पर

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और आप भी अगर बारिश में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आप भी इस बारिश के मौसम में घूमने के लिए राजस्थान का प्लॉन बना सकते है। अभी यहां पर घूमने का मजा दो गुना हैं। ऐसे में आज बता रहे हैं कि आप कहा आ सकते है। 

माउंट आबू
इस बार आप घूमने के लिए प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू आ सकते है। यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन हैं जो लगभग पूरे साल ही पर्यटकों से गुलजार रहता है, लेकिन मानसून के सुहावने मौसम के चलते यहां भीड़ और ज्यादा बढ़ जाती है।

क्या क्या देख सकते हैं
अगर आप बारिश के महीने में घूमने के लिए माउंटआबू आ रहे हैं तो अचलगढ़ किला, नक्की झील, टॉड रॉक ऐसी जगहें हैं, जहां आकर आप शांति से क्वॉलिटी टाइम तो बिता ही सकते हैं।  साथ ही आप घूमने का भरपुर आनंद भी ले सकते है। 

pc- www.abutimes.com