Travel Tips: राजस्थान से सटे इस प्रदेश में जा सकते हैं आप भी घूमने, नहीं भूले इन जगहों को देखना
- byShiv sharma
- 23 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का है और बच्चों कि छुट्टियां है, ऐसे मे हर किसी का मन घूमने का होता है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आप इस बार मध्य प्रदेश का प्लॉन बना सकते है। यहां आपको अच्छी जगह घूमने को मिल जाएगी। जो चले जानते हैं कहा घूमना हैं आपको ये बता देते है।
अमरगढ़ वॉटरफॉल्स
आप मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से महज 65 किलोमीटर दूर अमरगढ़ वॉटरफॉल देखने जा सकते है। इसके चारों तरफ आपको इतनी हरियाली नजर आएगी कि मन मोहित हो जाएगा। 50 फीट की ऊंचाई से गिरते झरने को देख आप खुश हो जाएंगे।
महादेव पानी वॉटरफॉल्स
इसके अलावा आप भोपाल से अगर 25 किलोमीटर का सफर करते हैं तो महादेव पानी वॉटरफॉल्स जा सकते हैं। यह भी भोपाल के आसपास मौजूद खूबसूरत जगहों में से एक है। 100 फीट ऊंचा झरना और चारों तरह हरियाली से यहां का नजारा खूबसूरत लगता है।
pc- patrika