Travel Tips: आप भी जा सकते हैं घूमने के लिए इस बार उदयपुर, देखकर ही खुश हो जाएंगे इन खूबसूरत जगहों को
- byEditor
- 26 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने की तैयारी में हैं और अभी त्योहार के मौके पर छुट्टी बिताना चाह रहे हैं तो आप घूमने के लिए जा सकते हैं और वो भी राजस्थान में। जी हां आज आपको बता रहे हैं की आप राजस्थान में कहां घूमने जा सकते हैं और कहां एंजोय कर सकते है और ये जगह हैं उदयपुर।
उदयपुर
वैसे भी उदयपुर राजस्थान के एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर हैं और उदयपुर को ‘वेनिस ऑफ ईस्ट’ यानी पूर्व के वेनिस यानी झीलों के शहर के रूप में भी जाना जाता है। यहां एक से बढ़कर एक झीले हैं और देखने को भी बहुत कुछ। यहां अब अब तक कई बड़े बॉलीवुड स्टार अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग भी कर चके है। उदयपुर की स्थापना सन 1559 में महाराणा उदय सिंह द्वितीय द्वारा की गई थी।
उदयपुर में घूमने वाली जगहें
वैसे भी अरावली की पहाड़ियों से घिरी इस खूबसूरत जगह के प्रमुख स्थलों में पिछौला झील, लेक पैलेस, जयसमंद झील, जग मंदिर, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस या मानसून पैलेस, आहड़ संग्रहालय, जगदीश मंदिर, फतेह सागर झील, सहेलियों की बाड़ी देख सकते है।
pc- herzindagi.com