Travel
Travel Tips: आप भी जा सकते हैं नवंबर में राजस्थान में घूमने के लिए इन जगहों पर
- byShiv
- 30 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। आप भी परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान कर रहे है और आपका मन है किसी शानदार जगह पर घूमने जाने का तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए। क्यों कि सर्दियांे का मौसम शुरू होने वाला हैं और हम आपको जो जगह बता रहे हैं वहां तो आपको जाना ही चाहिए और यह हैं राजस्थान के माउंट आबू का।
नक्की झील
आप घूमने आ रहे है तो फिर आप माउंट आबू के बीचों बीच नक्की झील देख सकते है। यहां के मुख्य आकर्षणों में से ये यह जगह एक है। चारों तरफ से अरावली पहाड़ियों से घिरी इस झील का नजारा देखने लायक है।
गुरू शिखर
इसके साथ ही आप माउंट आबू के गुरू शिखर पर्वत जरूर जाएं। समुद्र तल से 1772 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पहाड़ी पर गुरु दत्तात्रेया का मंदिर भी देख सकते है। इसके अलावा इस पहाड़ी पर बना चंडी, शिवा और मीरा मंदिर भी श्रद्धालुओं को पसंद आता है।
pc- abutimes.com