Travel Tips: घूमनेे के लिए जा सकते हैं आप भी अजमेर में इन जगहों पर, आ जाएगा मजा

इंटरनेट डेस्क। आप भी राजस्थान में रहते हैं और आप भी अप्रेल के इस महीने में घूमने जानक का प्लान बना रहे हैं तो आज आपको बता रहे हैं एक एसे शहर के बारे में जो बड़ा ही शांत और सुंदर है। ऐसे मे आप भी इस बार यहां का प्लान बना सकते हैं और घूमने का आनंद ले सकते हैं। जीं हा आप आ सकते हैं अजमेर।

एतिहासिक इमारतें
आप अजमेर जा रहे हैं तो आपको यहां के धार्मिल स्थलों और एतिहासिक इमारतो को देखना चाहिए। अजमेर अपनी सदियों पुरानी एतिहासिक इमारतों के लिए विश्व विख्यात है। ऐसे में अजमेर की सैर के दौरान आप तारगढ़ का किला, अढ़ाई दिन का मकबरा, अकबर महल म्यूजियम और सोनीजी की नसियांम जा सकते है।

अजमेर की झील
इसके अलावा आप अजमेर में भी झीले देख सकते है। अजमेर की झीलें भी कुछ कम खूबसूरत नहीं र्हैं। राजस्थान की झीलों की फेहरिस्त में अजमेर की फॉय सागर झील और आना सागर झील का नाम काफी मशहूर है।

pc- rasnotes.com