UGC NET: कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा, तारीख के लिए आपको करना होगा अब ये काम

इंटरनेट डेस्क। देशभर में 18 जून को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को एनटीए ने अगले ही दिन 19 जून 2024 को रद्द करने का ऐलान कर दिया था। इस एग्जाम के रद्द हाने के पीछे शिक्षा मंत्रालय की ओर से कारण बताया गया था कि किसी के द्वारा इस परीक्षा की पवित्रता के साथ समझौता हुआ जिस कारण इसे रद्द किया गया।

वहीं अब स्टूडेंट्स को एग्जाम की नई डेट का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि अभ्यार्थियों के परीक्षा रद्द होने से उनका आगे का पूरा शेड्यूल बिगड़ चुका है। यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने का कारण सरकार की ओर से भले ही कुछ भी बताया गया हो, लेकिन अंदरखाने चर्चा यही है कि यह पेपर लीक के चलते ही इस परीक्षा को भी रद्द किया गया था। 

वहीं मीडिया रिपाटर्स की माने तो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने नीट पेपर लीक विवाद के बीच यूजीसी नेट परीक्षा 2024 पोस्टपोन कर दी। संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून-2024 स्थगित कर दी गई है और नई परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आधिकारिक सूचना एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी।

pc- newstodaychhattisgarh.com