Under-19 World Cup: कासिम अकरम का सबसे तेज शतक लगाने का टूटा रिकॉर्ड, इस दिग्गने कर दिया...
- byShiv
- 21 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। अंडर19 विश्व कप में पाकिस्तानी बल्लेबाज कासिम अकरम का सबसे तेज शतक लगाने का चार साल पुराना विश्व रिकॉर्ड टूट गया है। ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ने तोड़ा हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच खेले गए 16वें मुकाबले में ये रिकॉर्ड टूटा है।
ग्रुप-ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जापान ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 201 रन बनाए। जवाब में विल मलाजुक की तूफानी शतकीय पारी के दम पर ऑस्टेलिया ने लक्ष्य केवल 29.1 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर हासिल कर है।
विल मलाजुक ने महज 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद उन्होंने केवल 14वें ओवर में ही 51 गेंदों पर सेंचुरी जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया। इससे पहले इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कासिम अकरम के नाम था।
pc- sj






