UPSC CDS 1 Recruitment 2026: 451 खाली पदों के लिए जल्द करें अप्लाई, जानें योग्यता और अन्य डिटेल्स
- byvarsha
- 26 Dec, 2025
PC: kalingatv
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने साल 2026 के लिए कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS-1) का नोटिफिकेशन ऑफिशियली जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in के ज़रिए परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में वैकेंसी, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एप्लीकेशन फीस और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में ज़रूरी डिटेल्स शामिल हैं। 30 दिसंबर से पहले अप्लाई करें।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल खाली पद: 451
इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून – 162nd (DE) Jan 2027 (13 NCC)- 100
इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला – Jan 2027- 26
एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद- 32
OTA चेन्नई – 125th SSC Men Apr 2027- 275
OTA चेन्नई – 125th SSC Women Apr 2027- 18.
एप्लीकेशन फीस
जनरल और OBC कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये है। जबकि रिज़र्व कैटेगरी के उम्मीदवारों- SC, ST- को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
आयु सीमा
एक योग्य उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2003 और 1 जनवरी, 2008 के बीच होना चाहिए। OTA के लिए, उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 2002 और 1 जनवरी, 2008 के बीच होना चाहिए। एयर फोर्स के आवेदकों की उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है।
UPSC CDS 1 भर्ती 2026 के लिए अप्लाई कैसे करें
ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in पर जाएं।
UPSC CDS 1 भर्ती 2026 लिंक पर क्लिक करें।
UPSC CDS 1 एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल्स भरें।
अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो, ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
एप्लीकेशन फीस पे करें और सबमिट पर क्लिक करें।
UPSC CDS एप्लीकेशन फॉर्म PDF सेव करें और उसकी हार्ड कॉपी ले लें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले विज्ञापन में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें।





