Utility News: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आ चुके हैं इतने आवेदन, जान ले आप भी इसकी लास्ट डेट!
- byShiv sharma
- 19 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार ने एक नई योजना शुरू की हैं और उस योजना का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इस योजना का ऐलान हुआ था और सरकार की और से इसे मंजूरी भी मिल गई है। इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिसके लिए सर्वे भी शुरू हो चुका है। साथ ही सरकार की तरफ से बताया गया है कि योजना में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। ऐसे में जानेंगे इस योजना के बारे में।
कितने हो चुके हैं आवेदन
पीएम सूर्य घर योजना के ऐलान के साथ ही इस योजना के लिए अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के आवेदन आ चुके हैं। वहीं जो भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं जल्द से जल्द आवेदन पूरा कर लें। फिलहाल सरकार की तरफ से आवेदन की आखिरी डेट नहीं बताई गई है, लेकिन ये बता दिया गया है कि एक करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।
कैसे करें आवेदन?
पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद आपको योजना से जुड़ी हर जानकारी यहां मिल जाएगी। यहीं से आप आवेदन भी कर सकते हैं।
pc- jantaserishta.com