Vastu Shastra: गृह प्रवेश के लिए चुने आप भी ये दिन, तिथि और महीना, रखें इन बातों का भी ध्यान
- byShiv
- 27 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। हम हमारे घर का निर्माण करते हैं तो सबसे पहले देखते हैं की उसका वास्तु सही हो। क्यों कि बिना वास्तु के किया गया निर्माण परेशानी खड़ा करता है। इसके साथ ही आपको वास्तु के अनुसार ही गृह प्रेवश भी करना चाहिए। तो आज जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में गृह प्रवेश को लेकर कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं, जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
ये दिन हैं शुभ
वास्तु के अनुसार, गृह प्रवेश के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन को काफी शुभ माना गया है। अगर माह की बात करें, तो माघ, फाल्गुन, वैशाख और ज्येष्ठ के महीने को गृह प्रवेश के लिए सबसे उत्तम माने जाते हैं। इसके साथ ही शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी और त्रयोदशी तिथि भी गृह प्रवेश के लिए शुभ है।
इन दिन न करें गृह प्रवेश
वास्तु शास्त्र में माना गया है कि आपको कभी भी मंगलवार और शनिवार के दिन गृह प्रवेश कार्यक्रम नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही हिंदू पंचांग के अनुसार, रिक्ता तिथि जैसे चतुर्थी, नवमी और चतुर्दशी व अमावस्या, पूर्णिमा तिथि को गृह प्रवेश के लिए शुभ नहीं माना गया। इसके अलावा आषाढ़, सावन, भाद्रपद, आश्विन, पौष माह गृह प्रवेश के लिए शुभ नहीं माने जाते।
pc- hindustan





