Vastu Shastra: आप भी मंदिर में करें इन चीजों का गुप्त दान, खुलेंगे बंद किस्मत के दरवाजें

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की आपके जीवन में जब कुछ अच्छा नहीं चलता हैं तो आप सीधे भगवान की शरण में पहुंच जाते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं की उस दौरान अगर मंदिर में कुछ गुप्त दान करें तो आपको फायदा हो सकता है। वास्तु शास्त्र के जानकार बतातें हैं कि मंदिर में आसन, लोटा, माचिस, झाड़ू और घड़ी का गुप्तदान करने से स्थिरता, धन, सुख, समृद्धि और माता लक्ष्मी व भगवान शिव जी की कृपा प्राप्त होती है।

आसन का दान
मंदिर में आसन का गुप्तदान करना भी महादान माना जाता है, कहा जाता है कि आसन पर बैठकर जो भी लोग दिन भर मंदिर में पूजा पाठ करते हैं उसके हिस्से का कुछ ना कुछ धर्म पुण्य दान करने वाले लोगों को भी मिलता है।

लोटे का दान
आमतौर पर आपने देखा होगा कि शिव मंदिर में ढेर सारे लोटे रखे होते हैं, शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है, अगर आप भी किसी शिव मंदिर में जाकर लोटा का गुप्तदान करेंगे तो इससे भगवान शिव जी की असीम कृपा मिलेगी।

pc- danik bhaskar