Lifestyle
Vastu Tips: रखेंगे आप भी अगर इन बातों का ध्यान तो धन से भरी रहेगी आपकी तिजोरी
- byShiv
- 18 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। आपके घर के लिए वास्तु और ज्योतिष बहुत ही जरूरी है। अगर आप मानते हैं तो फिर हमेशा वास्तु का पालन करना चाहिए। अगर करते हैं तो फिर आपको उसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिलते है। लेकिन अगर वास्तु का पालन नहीं करते हैं फिर आपके घर में कभी धन की कमी तो कभी लड़ाई झगड़े की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
टॉयलेट कहा होना चाहिए
आपके घर में टॉयलेट कभी भी ईशान कोण या फिर पूर्व दिशा में नहीं बना होना चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार ये गलत भी है और इसे गंभीर वास्तुदोष माना जाता है। आपको टॉयलेट को ईशान कोण में बनाना चाहिए।
धन का शुभ स्थान
इसके साथ ही अपने धन को रखने के लिए उत्तर दिशा या फिर ईशान कोण को चुनान चाहिए। अगर दक्षिण या आग्नेय कोण में तिजोरी रखी है तो उसे हटाए। इस जगह पर आपका घर का बजट बिगड़ जाएगा।
pc- zee news