Vastu Tips: घर में इन वास्तु नियमों की अनदेखी से पति पत्नी के बीच बढ़ जाते हैं झगड़े, जान ले आप भी
- byShiv
- 16 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपभी वास्तु शास्त्र में विश्वास करते हैं तो फिर ये आपके लिए बड़े ही काम की चीज है। जो व्यक्ति वास्तु नियमों के अनुसार चलता हैं उसे परेशानी नहीं आती है। लेकिन आपने कई बार देखा होगा कि पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी नोंक-झोंक एक सामान्य बात है, लेकिन जब ये झगड़े बार-बार होने लगें और रिश्तों में तनाव बढ़ने लगता हैं और इसके पीछे घर में वास्तु नियमों का पालन नहीं होना हैं तो जानते हैं आपको किन चीजों को सुधारना चाहिए।
टूटा हुआ फर्नीचर
आपको बता दें कि आपके घर में अगर टूटा हुआ फर्नीचर हैं और आपने उसे रख रखा हैं तो फिर वो गलत है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती हैं और जिससे रिश्तों में बाधा आ सकती है।
दीवारों का रंग
इसके साथ ही गहरे और भड़कीले रंग भी तनाव और असहमति को बढ़ावा दे सकते हैं। ऐसे में आपको अपने बेडरूम में हल्के और शांत रंगों का उपयोग करना चाहिए।
pc- zee news