VHT: बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी में कर दिया ये कारनामा

इंटरनेट डेस्क। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का बल्ला भी रनों की बारिश कर रहा है। कर्नाटक के इस ओपनर बल्लेबाज ने राजस्थान के खिलाफ 91 रन की पारी खेली है। इस पारी के दम पर उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में नया इतिहास रच दिया। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने राजस्थान के खिलाफ 82 गेंदों में 91 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और दो छक्के  लगाए। इस पारी के दौरान उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में 600 रन का आंकड़ा पार किया।

इसके साथ ही वह विजय हजारे ट्रॉफी के तीन सीजन में 600 या ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 2019-20 सीजन में 11 मैचों में 609 रन बनाए थे। फिर 2020-21 सीजन में कनार्टक के इस बल्लेबाज ने केवल सात पारियों में 147.40 की औसत से 737 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस दौरान उन्होने चार शतक भी लगाए थे।

PC- punjabkesari.in